बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार,पूछ ताछ जारी
बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार,पूछ ताछ जारी
आई एन न्यूज काठमांडू डेस्क:नेपाल में नशे के कारोबार ने इतनी गहरी पैठ बना लिया है कि सौदागर राजधानी में बैठकर नशे का कारोबार संचालित कर रहे है। रविवार को काठमांडू के एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में नशे का इंजेक्शन बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए दोनों युवक ताप्लेजुङ जिले के त्रिवेणी गाउँपालिका 7 निवासी 25 वर्षीय लाक्पा शेर्पा तथा तेह्रथुम लालिगुरास गाउँपालिका–7 निवासी 21 वर्षीय पासाङ शेर्पा बताए गए हैं। दोनों युवकों के पास से
नशीला इंजेक्शन नुर्फिन एक सौ पीस, फेनारगन एक सौ पीस तथा डाइजेपाम एक सौ पीस बरामद किए जाने की खबर है ।
उक्त आशय की जानकारी काठमांडू में नेपाली मीडिया को पुलिस प्रवक्ता पुलिस नायब उपरीक्षक मोहन थापा ने दी है। पकड़े गये दोनो नेपाली युवको ने पूछ ताछ में बताया है कि बिहार बार्डर पर एक गिरोह इस घंधे में जुटा है। पहले सोनौली बॉर्डर से काम करते थे लेकिन सोनौली बॉर्डर पर शक्ति के कारण बिहार का रूख करना पड़ा।
हालांकि अभी दोनो से पूछताछ जारी है जारी है।