चेयरमैन नौतनवा के जाति प्रमाण पत्र मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
नौतनवा चेयरमैन के जाति प्रमाण पत्र मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान के पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र को निरस्त करने के वाद के मामले में सोमवार को दोनो पक्ष एसडीएम कोर्ट पहुंचे। लेकिन एसडीएम के अनुपस्थित होने के कारण सुनवाई अगली तिथि पर टल गयी।
वाद व शिकायतकर्ता नौतनवा नगर के समाज सेवी रामेश्वर बरनवाल ने बताया है कि चेयरमैन नौतनवा के जाति प्रमाण पत्र के मामले में आज साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय निर्धारित था । जिनके जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मोहम्मद कलीम को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया उनकी जाति प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम नौतनवा के यहां वाद चल रहा है ऐसे व्यक्ति के साक्ष्य के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी करना कहां तक उचित है ।
इतना ही नहीं जिन 5 लोगों के गवाह के आधार पर जाति प्रमाण पत्र देने की बात कही गई है वह पांचो व्यक्ति कलीम से छोटे हैं और उनके रिश्तेदार भी नहीं है।फिर यह पांचो व्यक्ति यह कैसे जान गये कि कलीम पिछ़ड़ी जाति के है। जब कि कलीम मूल रूप से इलाहाबाद के रहने वाले हैं। इनकी अधिकांश रिश्तेदारी बलिया गोरखपुर गाजीपुर में है इनके भाइयों ने गोरखपुर से शिक्षा ग्रहण किया है। बावजूद
इन्होने दूसरे लोगों का नामों का सहारा लेकर जाति प्रमाण पत्र हासिल किया।
वहीं दूसरे पक्ष गुड्डु खान का कहना है कि अपने जाति की जांच के लिए हम हर कदम पर तैयार हैं। क्योंकि हम सही हैं। आरोप लगाने वाले राजनैतिक द्वेषवश ऐसा कर रहे हैं।