सोनौली:सुलभ शौचालय का दीवार गिरा दो नेपाली युवक घायल
सोनौली : सुलभ शौचालय का दीवार गिरा दो नेपाली युवक घायल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:भारत नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में स्थित सुलभ शौचालय का दीवार गिरने से दो नेपाली युवक घायल हो गए हैं । घायलों को स्थानीय लोगों ने प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज करा कर उन्हें नेपाल भेज दिया।
रविवार की देर शाम को सोनौली नगर पंचायत के बगल में स्थित सुलभ शौचालय के मूत्रालय साइड का दीवार गिर जाने से दो नेपाली युवक घायल हो गए। जिनके नाम ज्ञान बहादुर थापा भीम बहादुर अर्याल निवासी बुटवल बताये गये है।
दोनों चोटिल युवकों को एसएसबी रोड पर स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक से स्थानीय लोगों ने मरहम पट्टी करा कर उसे नेपाल भेज दिया।
बता दे सोनौली कस्बे में यह इकलौता सुलभ शौचालय है जहां पूरे नगर के करीब 500 व्यापारी शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। मूत्रालय का दीवार गिरने से व्यापारियों को काफी असुविधा हो रही है।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है अभी तो मूत्रालय का दीवार गिरा है कहीं ऐसा ना हो किसी दिन पूरा शौचालय ही बैठ जाए।
क्योंकि इसे बनाने में घोर अनियमितताएं बरती गई थी।