महराजगंज: 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

महराजगंज: 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

महराजगंज: 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तारमहराजगंज:25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
श्यामदेउरवा पुलिस ने ₹25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
उक्त आशय की जानकारी एएसपी आशुतोष शुक्ला ने कहां कि अभियुक्त सुरेश राजभर पुत्र राजमंगल राजभर निवासी ग्राम छातीराम थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज जो वर्ष 2011 से फरार चल रहा था जिस पर 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित था ।
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्धारा अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक चौक व प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा हमराह उ0नि0 सुफिया खान, उ0नि0 स्वतन्त्र सिंह व उ0नि0-अनिल यादव मय हमराह के साथ परतावल पर मौजूद थे। मुखबिर खास से सूचना मिली कि इनामिया अभियुक्त सुरेश राजभर उपरोक्त दिल्ली से आ रहा है जो परतावल में बस से उतर कर अपने घर ग्राम छातीराम जायेगा। उक्त सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा मय हमराही फोर्स एवं मुखबिर के छातीराम पुलिया के पास घेरा बन्दी करते हुुए बस का इन्तजार करने लगे थोडी देर एक व्यक्ति गोरखपुर से आ रही बस से उतरा । मुखबिर के इसारे पर सुरेश राजभर पुत्र राजमंगल राजभर निवासी ग्राम छातीराम थाना श्यामदेउरवा महराजगंज को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गये है।

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे