हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नौतनवा तहसील में धरना
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नौतनवा तहसील में धरना
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा थाना क्षेत्र के बगहां गांव के पास बीते ४ मार्च को अनिल नामक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली थी। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
मंगलवार को युवक के पिता गणेश समेत दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष नौतनवा तहसील परिसर में धरने पर बैठ़ गये हैं।
धरनारत लोगों की मांग है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो। साथ ही आरोप है कि पुलिस मामले में सुस्त है और हत्यारोपियों को पकड़ने के बजाय पुलिस फरियादी पक्ष को ही पूछ़ताछ़ के नाम पर परेशान कर रही है। मृतक अनिल के पिता गणेश ने मामले में मुख्य मंत्री समेत जिले के आलाधिकारियों के पास पत्र भेजा है। न्यायसंगत जांच व कार्यवाई की मांग की है।