एक साथ मिलकर करें इंसेफेलाइटिस का सफाया : डीएम महराजगंज
एक साथ मिलकर करें इंसेफेलाइटिस का सफाया : डीएम महराजगंज
आईएनन्यूज, नौतनवा :
इंसेफेलाइटिस पूर्वांचल के लिए एक महामारी है। इसके संपूर्ण नाश के लिए सभी को आगे आना होगा और इस बीमारी के संवाहक मच्छ़रों को पनपने से रोकना होगा।
यह बातें, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने मंगलवार को नौतनवा के जयहिंद मैरेज हाल में आयोजित तहसील स्तरीय कार्यशाला में कहीं।
उन्होंने कहा कि सूअर बाड़ों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखें। साथ ही साफ सफाई का ध्यान देते हुए जल जमाव स्थलों में मच्छ़र के लारवा रोधी दवाईयों का छ़िड़काव करें।
कार्यशाला में एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर, डाक्टर अशोक कुमार, डाक्टर दिवाकर राय व दयानंद पांडेय ने भी इंसेफेलाइटिस से रोकथाम व बचाव के टिप्स बताते हुए संबोधित किया।
इस अवसर पर नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान समेत नौतनवा व लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , शिक्षक व रोजगार सेवक मौजूद रहे।