कुख्यात अपराधी के नाम पर रंगदारी मागने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
कुख्यात अपराधी के नाम पर रंगदारी मागने वाला अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में
कुख्यात अपराधी अमरजीत यादव के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग , जो आजमगढ़ जिला कारागार में है।
विशेष संवाददाता-गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज़ गोरखपुर डेस्क: रविवार की शाम को राजघाट थाना क्षेत्र के घण्टाघर पाण्डेय हाता के व्यवसायी नीरज गुप्ता से एक शातिर अपराधी के नाम पर के नाम पर ₹5 लाख की रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि सुमित राय पुत्र अवधेश राय निवासी पिपरा बाजार नेबुआ नौरंगिया थाना जनपद कुशीनगर का रहने वाला है जो मोहदीपुर थाना कैंट में रहता था। उसने राजघाट थाना क्षेत्र के एक व्यवसाई से अमरजीत यादव के नाम पर 5 लाख कि रंगदारी मांगी थी ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर स्वाट प्रभारी व थानाध्यक्ष राजघाट आपस में चर्चा कर रहे थे की विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति फल मंडी की तरफ से आ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर उस व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे फल मंडी की तरफ से आता दिखाई देने वाले एक अभियुक्त की पुलिस ने तलाशी ली जिसके पास से धमकी देने वाला मोबाइल बरामद हुआ है।
पकड़ा गया अभियुक्त सुमित राय पुत्र अवधेश राय ने बताया कि वह टाटा मैजिक गाड़ी चलाता है और अपने एक दोस्त के कहने पर मज़ाक में फ़ोन किया था। फिलहाल पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।