सीमा पर पहुंचे डीएम, लिया सुरक्षा का जायजा
सीमा पर पहुंचे डीएम, लिया सुरक्षा का जायजा
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:जिले के नवागत जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय मंगलवार की शाम सोनौली सीमा पर पहुंचे। इस दौरान सीमा गेट़ का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सीमा पर तैनात एसएसबी की चौकसी व जांच प्रणाली का निरीक्षण किया। सीमा पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चल रहे हैं या नहीं उसके बारे में जानकारी लेने के बाद वह सरहद पर तैनात एसएसबी अधिकारियों से मिले। इसके उपरांत वह सोनौली चौकी भवन पर पहुंचे। जहां चौकी भवन को तिरंगा रंग से रंगने के निर्देश दिये। कोतवाल व चौकी इंचार्ज से ला एंड़ आर्डर व्यवस्था में हो रही दुश्वारियों को पूछ़ा। कोतवाल व चौकी इंचार्ज ने कहा नहीं सर कोई प्राबलम नहीं है। डीएम ने निर्देश दिए कि सोनौली में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखें व साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। नेपाली अधिकारियों ने भी डीएम से मुलाकात की।