कोई भी मंजिल कठिन हो सकती है नामुमकीन नही :गुड्डु खान
कोई भी मंजिल कठिन हो सकती है नामुमकीन नही :गुड्डु खान
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा डेस्क:नौतनवा नगर के वार्ड नं0 6 बाल्मीकि नगर में स्थित मदरसा गौसिया बरकतुल उलूम, विद्यालय में अपनी कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अच्छा मार्क लाकर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर पास होने वाले छात्र-छात्रोंओ के बीच आज परीक्षा फल वितरित किया गया।
परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड्डु खान का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य रुबीना परवीन ने स्वागत गीत “सबा है लाई खबर आज उनके आने की,खुशी से झूम उठी है फिजा जमाने की,के माध्यम से की। जिसको सुन सभी अतिथि व बच्चो ने तालिया बजाकर उनका हौशला बढाया ।
श्री खान ने उन छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस प्रगति रिपोर्ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि इन बच्चो ने काफी कड़ी मेहनत की है जिसके फलस्वरूप कक्षा में ये मुकाम हासिल कर पाए जिसको पाने की इच्छा हर कोई रखता है। जो छात्र अभी इससे वंचित है उन्हें और कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि कोई भी मंजिल कठिन हो सकती है नामुमकीन नही । इसलिए आप लोग सच्ची लगन और कड़े मेहनत करे जिससे यह मुकाम हासिल कर सके। परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में बन्टी पाण्डेय,भुआल वर्मा, संदीप वर्मा इरशाद अहमद, शायरा खातून, एबादुल्लाह आलम,जैनुल हसन, स्वेता कुमारी,सरिता गौड़, संध्या गौड़,साधना,रूकैया खातून, शिवकुमार, संदीप चौधरी, जीनत खातून,पूनम जाय सवाल आदि उपस्थित रहे।