अवैध सम्बंध के शक में पत्नी की गला रेत कर हत्या

अवैध सम्बंध के शक में पत्नी की गला रेत कर हत्या

अवैध सम्बंध के शक में पत्नी की गला रेत कर हत्याअवैध संबंध के शक में पत्नी की गला रेत कर हत्या

मृतक महिला के देवर ने गोरखनाथ थाने में दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

 विशेष संवाददाता- गोविन्द कुशवाहा

आई एन न्यूज़ ब्युरो गोरखपर/गोरखनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर यादव टोला निवासी नागेंद्र यादव पुत्र राम प्यारे यादव ने अवैध संबंध केे शक में अपनी पत्नी की दिनाक 31.01.2018 को गला रेत कर हत्या करके मौके से फरार हो गया था इस मामले में उसके ही भाई ने गोरखनाथ थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।जिस पर पुलिस अभ्युक्त नागेंद्र यादव की काफी दिनों से तलाश कर रही है।तभी मुखबिर खास से पता चला कि अभियुक्त संझाई ताल चिलुआताल थाना क्षेत्र के पास है।और पुलिस ने मौके पर पहुच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभ्युक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी मेरा कोई भी बात नही मानती थी।और उसका अवैध सम्बन्ध मेरे भाई के साथ था।यही सब बातों से परेशान होकर मैंने इस हत्या को अंजाम दिया था।गिरफ्तार करने वाली टीमो में थाने के एस एस आई प्रवीन्द्र कुमार राय एस आई सुनील सिंह का० योगेश कुमार, अनिरुद्ध मिश्रा, बृजकिशोर यादव और संजय कुमार शामिल रहे । 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे