हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने बंधक बने छ़ात्रों को दिया मदद का आश्वासन
हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने बंधक बने छ़ात्रों को दिया मदद का आश्वासन
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा:भैरहवा के युनिवर्सल कालेज आफ मेड़िकल साइंस में आर्थिक व मानसिक रुप से बंधक बनाए गये दर्जनों छ़ात्र मदद की गुहार लेकर बुधवार को हियुवा जिलाध्यक्ष महराजगंज नरसिंह पांडेय से मिले। छात्रों ने अपनी दास्तां बताई कि वह चार वर्ष से कालेज में एक बंधक के समान पड़े हैं। वह कालेज भी नहीं छ़ोड़ सकते क्योंकि प्रति छात्र ने 30 लाख रुपया फीस जमा किया। लेकिन कालेज में सभी भारतीय छ़ात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। उन्हे अपने परिजनों से भी न मिलने के तुगलगी फरमान जारी किए हैं। कई छ़ात्र पेशो पेश में रहे और नरसिंह पांडेय से गिड़गिड़ा कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई।
नरसिंह पांडेय ने तत्काल मामले को गंभीरता से लिया और छ़ात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नरसिंह पांडेय ने तत्काल नेपाली स्थित भारतीय दूतावास को पत्र भेजा। नरसिंह पांडेय ने छ़ात्रों के अभिभावकों से भी संपर्क साधा। जो कि यूपी समेत कई दूर प्रदेशों के हैं। अभिभावक भी परेशान हैं। सभी अभिभावकों ने १ अप्रैल तक भैरहवा पहुंचने की बात कही। नरसिंह पांडेय ने नेपाल के प्रशासन से भी संपर्क साधा है और छ़ात्रों के प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पूरी खबर पढे……
http://www.indonepalnews.com/30-indian-students-hosted-at-mercury-college-in-bhairahwa-nepal/