नशे के कारोबारियों की जगह जेल–नवागत कोतवाल सोनौली
नशे के कारोबारियों की जगह जेल–नवागत कोतवाल सोनौली
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली : जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है । नशे के कारोबारियों का जगह जेल है इन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
उक्त बातें बुधवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किए कोतवाल बिहागड़ सिंह ने इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में कहा कि शांति व्यवस्था अमन चैन और जनता से समन्वय स्थापित रखना जनता का पुलिस पर विश्वास हो मेरी पहली प्राथमिकता है । नशे के कारोबारियों की जगह जेल में है इन्हें किसी भी दशा में बक्शे नहीं जाएगा।