झांसा देकर उच्चक्को ने बुजुर्ग से एक लाख 20 हजार उड़ाया
झांसा देकर उच्चक्को ने बुजुर्ग से एक लाख 20 हजार उड़ाया
इंडो नेेपाल न्यूूूज ब्यूूूरो निचलौल- स्थानीय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से बेटी की शादी के लिए पैसा निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग से उच्चक्कों ने 1 लाख 20 हजार उड़ा लिया है। लूट के बाद बुजुर्ग को कटहरी के पास सुनसान जगह ले जा कर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के परागपुर निवासी योगेंद्र मिश्र (60) बेटी की शादी के समान खरीदने के लिये आज नगर के पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से 1 लाख रुपये की निकासी कर बैंक से निकले ही थे कि पहले से घात लगाये कुछ लूटेरों से पहले उन्हें झांसा देकर बैंक से कुछ दूर ले गये। इसके बाद एक वैन में खीचकर बैठा लिया और पैसे लूटकर उन्हें कटहरी के पास छोड़कर फरार हो गये। श्री मिश्र ने बताया कि उन्हें बेटी की शादी और एक व्यक्ति को देने के लिए पैसा निकाल कर जब बैंक से निकले तो एक युवक उनके पास आया और बोला कि आपके एक बाहर बुला रहे हैं। जब मैं बैंक से कुछ दूर गया तो एक काली रंग की मारूति मेरे पास रुकी और जबरिया मुझे उसमे बिठा लिया गया। मैं चिल्लाने की कोशिस करता इससे पहले ही मेरे मुंह को दबा दिया गया और मुझ पर बंदूक तान दिये। लूटेरे मुझे मारुति से ही सिसवा की तरफ ले जाने लगे। बहुत विनती के बाद मेरा मुँह खोला गया। जब उन्होंने कहा कि अब तो पैसा भी ले चुके हो तो मुझे छोड़ दो। इसके बाद उन्हें कटहरी के पास सुनसान जगह पर छोड़कर लूटेरे फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे कटहरी आये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस उन्हें साथ लेकर घटना स्थल का जायजा लिया और थाना ले आये। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस छानबीन की किन्तु कोई सुराग नही मिल सका है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर धारा 356 व 420 के तहत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
निचलौल से एक रिपोर्ट- प्रदीप गौड़ की…