पुलिस ने दो ट्रक गोवंशीय पशुओ सहित तस्करों को दबोचा 

पुलिस ने दो ट्रक गोवंशीय पशुओ सहित तस्करों को दबोचा 

पुलिस ने दो ट्रक गोवंशीय पशुओ सहित तस्करों को दबोचा 

पुलिस ने दो ट्रक गोवंशीय पशुओ सहित तस्करों को दबोचा 
42 गोवंशीय पशु जिनमे 37 गाय और 5 बछड़ो को पुलिस ने किया बरामद

विशेष सवांददाता गोविन्द कुशवाहा
आई एन न्यूज़ डेस्क गोरखपुर :पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारो को बताया कि पशु तस्कर दो ट्रक गोवंशीय पशुओं के साथ आ रहे है। जिस पर पुलिस टीम रामनगर करजहा फोरलेन बाईपास पर पहुँच कर ट्रको के इंतजार में बैठ गयी तभी दो ट्रक एक साथ आती दिखाई दी। मुखबिर द्वारा इशारा करने पर पुलिस टीम ने ट्रको को रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक में बैठे तस्करों ने पुलिस टीम को ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से ट्रक की रफ्तार बढ़ाते हुए भगाने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने 100 मीटर पीछा करने के बाद करजहा ओवर ब्रिज के पास ट्रको को पकड़ लिया और ट्रक में बैठे 6 तस्करों में 5 को गिरफ्तार करने में सफलता पाई जबकि 1 तस्कर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गये तस्करो में सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष ,श्रीराम यादव पुत्र रामसूरत यादव ,कमलेश कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव ,कन्हैया साहनी पुत्र रामप्रसाद साहनी ,बृजा साहनी पुत्र लक्ष्मन निवासी गोरखपुर जबकि गड्डू यादव पुत्र अज्ञात निवासी देवरिया फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने इनके कब्जे से 2 ट्रक सहित 42 गोवंशीय पशु जिनमे 37 गाय और 5 बछड़े को बरामद किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे