नेपाल में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
आई एन न्यूज खनुआ/ महराजगंज: भारत-नेपाल की खनुआ सीमा सट़े नेपाल के करमहिया गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने फंदे से लट़क कर अपनी जान दे दी । विवाहिता का मायका महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के गेरुई गांव के पास है। नेपाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। महिला ने फांसी क्यों लगाई यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
नेपाल पुलिस ने भारत में स्थित परिजनों से संपर्क साधा है और उन्हें बुलवा कर मामले में पूछ़ताछ की इच्छ़ा जाहिर की है।