नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य

नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य

नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य

नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य

नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य
धर्मेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट

आई एन न्यूज ब्यूरो:अभी हाल ही में नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के हरदीडाली व आसपास के गांवों में लगातार हो रही कौओं की मौत के कारण का तार नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। मामले में पशु चिकित्सा व वन विभाग जांच में जुट़ा तो है। मगर कौओं की मौत का सिलसिला अब भी जारी है । कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ, शेष फरेंदा व अरघा गांव के पास भी कौओं की मौत की ख़बरे आ रही हैं।
मौत के कारणों की पड़ताल में विभागों के अलावा ग्रामीण भी जुट़े हैं। इस बीच आई एक जानकारी को पुलिस व अन्य विभागों ने जांच की। वह यह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ चौकी से उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित ड़ंडा नदी की सहायक नदी घघरवा में भारी मात्रा में सड़े अंडे व मृत चूज़े पड़े हैं और यहां भी सैकड़ों कौए मृत पड़े हैं। पूछ़ताछ में पता चला कि सड़े अंड़े और मृत चूज़े नेपाल के पिपरहिया गांव से करीब एक किलोमीटर पश्चिमोत्तर दिशा में स्थित एक बडें मुर्गी फार्म से लाए आ रहे हैं और नदी में फेंक दिये जा रहे हैं। खनुआ चौकी इंचार्ज माधव पांडेय व चौकीदार शिव वागले बुधवार को नेपाल के दुर्गवलिया चौकी पर गये और वहां के प्रहरी उपनिरीक्षक से वार्ता कर फार्म के खराब अंडे व मृत चूज़ों को घघरवा नदी में फेंके जाने पर रोक लगाने की वार्ता की।
वहीं दूसरी बुधवार को एक और चिकित्सीय दल हरदीडाली गांव में आया और पांच कौओं के शव को जांच के लिए अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि कौए किसी खतरनाक संक्रामक बीमारी की चपेट़ में हैं। जिसकी जांच तमिलनाडू के चेन्नई स्थित एक लैबोरेटरी में होगी ।

नेपाल के एक मुर्गी फार्म से जुड़ रहा कौऔं की मौत के कारण का रहस्य

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे