महराजगंज: ग्रामीणों ने छ़ीन लिया अजगर के मुंह का निवाला
महराजगंज: ग्रामीणों ने छ़ीन लिया अजगर के मुंह का निवाला
आई एन न्यूज महराजगंज:सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में इंसानों की चहलकदमी जंगल की पारिस्थिकी को सतत् बनाए में किस तरह बाधा ड़ाल सकती है। इसका उदारण व नज़ारा गुरुवार को जंगल के चौक रेंज में देखने को मिला। जहां एक बंदर को निवाला बना रहे अजगर को ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद अपना निवाला छ़ोड़ खाली पेट़ ही भागना पड़ा।
सुबह करीब नौ बजे चौक रेंज के ग्राम सभा झुंगवा के पास बिलासपुर बीट़ के जंगल में अजगर और बंदर आमने सामने आ गये। उनके बीच लड़ाई हुई इस लड़ाई में बंदर की हार हुई और वह अजगर का निवाला बन गया। यह घटना वहां से गुजर रहे कुछ़ ग्रामीणों ने देखी। फिर वहां लोग जुट़ने लगे। हो हल्ला शुरु हुआ फिर लकड़ी व मिट्टी के ढ़ेले फेंके जाने लगे। इस दौरान अजगर बंदर को निगलना शुरु कर दिया था। फिर जब ग्रामीणों की हरकत तेज हुई तो अजगर ने बंदर को अपने मुंह से निकाला और तेजी से रेंग कर झाड़ियों में लुप्त हो गया। मृत बंदर का शरीर वहीं पर पड़ा हुआ है। ग्रामीण भी वीड़ियो व फोट़ो फाट़ो खींचने के बाद कुछ़ देर वहां खड़े रहे। फिर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ मिकले।