मेडिकल छ़ात्रों से मिलने भैरहवा जायेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
मेडिकल छ़ात्रों से मिलने भैरहवा जायेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
आई एन न्यूज नौतनवा:नेपाल के भैरहवा स्थित यूनिवर्सल कालेज आफ मेड़िकल एंड साइंस में भारतीय छ़ात्रों की उत्पीड़न संबधी ख़बरों को भारत की राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई ने संज्ञान में लिया है। प्रदेश के महासचिव सतीश कुमार चतुर्वेदी ने इंडो-नेपाल न्यूज से बातचीत में यह कहा कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को भैरहवा जायेगा और भारतीय छ़ात्रों से मुलाकात करेगा।
सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि नेपाल में भारतीय छ़ात्रों के साथ शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरुरत पड़ी तो वह नेपाल में ही आंदोलन छ़ेड़ेंगे। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है। साथ ही छ़ात्रों के उत्पीड़न संबधी मामले को भारत के केंद्रीय स्तर के पदाधिकारियों से अवगत करा दिया गया है।