कुरहवां कांड ने रख दी है भाजपा के सफाये की नींव : कुंवर अखिलेश
कुरहवां कांड ने रख दी है भाजपा के सफाये की नींव : कुंवर अखिलेश
आईएनन्यूज, नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरवां कांड में मृत कमलेश पासवान के परिजनों के साथ हुए अन्याय की कहानी ने भाजपा शासन के पतन की नींव रख दी है । कमलेश के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुआ तो जिले भर में जन जागरण अभियान चलेगा।
उक्त बातें गुरुवार की दोपहर को नौतनवा स्थित कुंवर आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह ने कहां की मृतक के परिजन कमलेश पासवान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं । किंतु शासन-प्रशासन उनके जायज मांग को अनसुना कर रही है। कमलेश के हत्यारो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि शुक्रवार तक कमलेश की हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुआ तो शनिवार से बड़ी जनसभा आयोजित करके जन जागरण अभियान चलाया जाएगा ।
जिसकी शुरुआत महाराजगंज जिले के सदर ब्लाक के सबसे बड़ा गांव बागा बाजार से होगी। जिसमें मृतक कमलेश की पत्नी सरिता देवी अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर अपनी विपदा भरी कहानी जनता को सुनाएंगे और हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक संपूर्ण जनपद के विभिन्न जगहों पर हर पखवारे जन जागरण अभियान चलेगा । तत्पश्चात कई हजार की संख्या में सत्याग्रही कूच करेंगे । इस मौके पर मृतक कमलेश पासवान की पत्नी सरिता अपने मासूम बच्चों के साथ मौजूद रही।