बहादुरी बाजार में निकाली गई भव्य कलश यात्रा,यज्ञ शुरू
बहादुरी बाजार में निकाली गई भव्य कलश यात्रा,यज्ञ शुरू
आईएनन्यूज बहादुरी/महाराजगंज
बहादुरी बाजार के अमवा गांव में गुरुवार से श्रद्धा में सराबोर सतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसमें क्षेत्रवासियों समेत दूर दराज से आए माता एवं बहनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । जिस में आई हुई सभी माता एवं बहनों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कलश यात्रा की यज्ञ स्थल से चलकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बहादुरी बाजार के लोटन नदी से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर आकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित कर दिया गया ।
इस अवसर पर रमेश मौर्य एवं राधेश्याम मौर्य ने बताया कि यज्ञ में दूर दराज से प्रवचन करने के लिए प्रवचन कर्ताओं को आमंत्रित किया गया है । जो प्रवचन के जरिए अमृत वर्षा करेगें।