निचलौल:मारपीट के मामले में 4 को जेल
मारपीट के मामले में 4 को जेल
आई एन न्यूज ब्यूरो निचलौल। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बुढाडीह में कल हुए जमीनी विवाद के मारपीट मामले में पुलिस ने घायलों के तहरीर पर आज चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि बीते कल स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बूढाडीह खुर्द में नाली के विवाद में हुए मारपीट से सुनीता, रंजू व गुंजा घायल हो गयी थी। इस मामले में पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह के समझाने और कड़ी करवाई के आश्वासन पर लोगो ने पुलिस को घटना स्थल से आने दिया था। बीती रात घायलों ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इस पर करवाई करते हुए आज मुकामी पुलिस ने रमाकान्त पुत्र गेनई , अक्षय, मुकेश व अशोक पुत्रगण रमाकान्त गिरफ्तार किया। जिसे भादवि की धारा 147, 452, 323, 504, 506 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर-प्रदीप गौड़