11वीं की छात्रा को बंधक बनाकर 2 दरिंदों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार
11वीं की छात्रा को बंधक बनाकर 2 दरिंदों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार ।
आईएनन्यूजमुज़फ्फरनगरडेस्क
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मुज़फ्फरनगर जिले का है। जहां एक 11वीं की छात्रा से 2 दरिंदों ने गैंगरेप किया। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला भोपा थाना क्षेत्र के नगला बुजुर्ग गांव का है। यहां की रहने वाली ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा रुकैया शुक्रवार सुबह अपनी मां की दवाई लेने के लिए भोपा कस्बे में आई थी। यहां पर उसे गांव के ही रहने वाले वसीम और मुकबीन मिले। जिन्होंने रुकैया को बताया कि तुम्हारे पिता तुम्हे ढूंढ रहे है और वह नई बस्ती में अपने परिचित के यहां तुम्हारा इंतजार कर रहे है।
उनके कहने पर रुकैया उनके साथ चली गई। सुनसान जगह पर दोनों युवकों ने युवती को एक मकान पर बंधक बनाकर बारी-बारी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।मौहल्ले वालों की सुचना पर भोपा पुलिस ने उक्त मकान पर छापा मारकर युवती को बंधक मुक्त करा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है।