डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्

डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्

डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्

1998 की तरह संवारा जा रहा है नौतनवा तहसील परिसर को ।

डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;

नौतनवा तहसील परिसर का कायाकल्प हो रहा है । दर्जनों की संख्या में मजदूर से लेकर जेसीबी मशीन तक सफाई में लगे हुए हैं। इन कार्यों की निगरानी स्वयं चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान के साथ एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि इसके लिए नवागत जिलाधिकारी काफी गंभीर हैं।

डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्बतादें कि एक दशक बाद नौतनवा तहसील का कायाकल्प हो रहा है। तहसील के फील्ड में बड़े घास काटने से लेकर पूरे तहसील की सफाई और रंग रोगन का कार्य तेज हो गया है। पूरा तहसील महकमा इस सफाई अभियान में जुटा हुआ है । यहां तक की छुट्टी के समय में भी अधिकारी तहसील परिसर में जमे हुए हैं।

डीएम के निर्देश पर शुरु हुई नौतनवा तहसील परिसर के कायाकल्प की कवायद्

बताया गया है कि नवागत जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय का नौतनवा तहसील से काफी लगाव है। वह जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन ही व्यक्तिगत रूप से नौतनवा तहसील पहुंच गए और अपने द्वारा1996 में रोपे व सींचे गए वृक्षों की दशा को देख वह दुखी हुए और एसडीएम को निर्देशित किया और कहा कि तहसील मेरे समय जैसा दिखना चाहिए और तभी से नौतनवा तहसील का कायाकल्प शुरु हो गया है । जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय 1996 से लेकर 99 तक एसडीएम नौतनवा के रुप में कार्यभार संभाले थे इनकी कार्य कुशलता को आज भी नौतनवा क्षेत्र के लोग याद करते हैं। तीन अप्रैल को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस पर उनके आगमन के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे