सोनौली बार्डर से आतंकियो के घुसपैठ की अशाकां, एसएसबी जवानो की छुट्टिया रद
—
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
भारत-नेपाल के सरहद पर तैनात एसएसबी जंवानो की भी छुट्टिया रद्द हो गयी है जवान अपने घरो पर दशहरा और दीपावली नही मना सकेगे ।
पडोसी मुल्क पाक से लगातार आतंकियो द्वारा घुसपैठ और सेना के कैम्पो पर हो रहे हमले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है ।
सूत्त बताते है कि मित्र राष्ट्र नेपाल के रास्ते भारत मे आतंकियो के घुसपैठ होने की अशांका खुफिया एजेसियो ने जतायी है । जिसके कारण भारत नेपाल सीमा को हाई एलर्ट पर रखा गया है । एसएसबी जवानो की छुट्टिया रद कर दी गयी है ।
स्मरण रहे कि आतंकी नेपाल के रास्ते का स्तेमाल करते है । नेपाल की राजधानी काठमान्डू से ही आतंकियो ने दिल्ली जा रहे प्लेन को हाईजेक कर कान्धार मे उतारा । इतना ही नही भारत नेपाल के सबसे सम्वेदनशील बार्डर सोनोली पर अब तक दर्जनो आतंकी पकडे जा चुके ह्रै । खुफिया एजेसियो की सूचना पर सोनौली बार्डर पर चौकसी बढा दी गयी है एसएसबी भारत मे प्रवेश करने वालो पर पैनी नजर गड़ा रखा है और सघन जाँच किये जा रहे है ।
इस सम्बंध मे एसएसबी के कमान्डेट शिव दयाल से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनका नम्वर बन्द रहा ।