महराजगंज: सपा ने फूंका भाजपा हट़ाओ बिगुल, बागापार में जुट़े सपाई
महराजगंज: सपा ने फूंका भाजपा हट़ाओ बिगुल, बागापार में जुट़े सपाई
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:शनिवार आज समाजवादी पार्टी भाजपा के कारगुजारियों का भंडाफोड़ करेंगी। बागापार क्षेत्र के आस पास के गांव से भारी संख्या में ग्रामीण बागापार के साधन सहकारी समिति के ग्राउंड स्थित सभा स्थल पर पहुंचना शुरु हो गये है ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सासंद कुंवर अखिलेश सिंह ने नौतनवा थाना क्षेत्र के कुरवां कांड में मृत कमलेश पासवान के परिजनों के साथ हुए अन्याय को लेकर जिले के सबसे बड़े गांव बागापार में सभा कर जिले भर में आज से अन्दोलन छेड़ने का ऐलान किया है। सभा स्थल पर जिले के तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं। सभा को नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता अपने उद्गार व्यक्त करेंगे।