नेपाल:भैरहवा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
नेपाल:भैरहवा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
आई एन न्यूज़/नेपाल /भैरहवा
संवाददाता /महेश गुप्ता
भैरहवा में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर राम जानकी हनुमान मंदिर समिति, मारवाड़ी सेवा संघ ,श्री श्याम मित्र मंडली, ने एकजुट होकर भव्य शोभायात्रा निकाला । शोभायात्रा जिसमें 5000 से अधिक लोगो ने लिया हिस्सा लिया और शोभा यात्रा में सुंदर मनमोहक झांकियों और भजन मनमोहक नृत्य के साथ निकाला ।
जिसमे हर तरफ गूँजता रहा जय श्री राम का नारा ।शोभायात्रा में हिस्सा लिया रूपन्देही क्षेत्र नंबर ३ के विधायक संतोष पाण्डेय, महेंद्र यादव,अर्जुन जायसवाल, श्री रामजानकी हनुमान मन्दिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रौनियार,गायत्री परिवार के अध्यक्ष श्री जगरनाथ प्रसाद अग्रहरि, समाज सेवी श्री राम गुप्ता,बैजनाथ गुप्ता,रविकान्त उपाध्याय,निर्मल अग्रवाल ,मित्तल अग्रवाल, नागेंद्र अग्रहरि ,राजकुमार कांदू, विक्रम यादव, दीपेन्द्र चौधरी ,शिव कुमार गुप्ता सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा ।
कार्यक्रम के समापन में दौरान श्री श्याम मित्र मंडली द्वारा भंडारा का आयोजन रखा ।
श्री नारायण थान मंदिर के प्रांगण में सभी भक्तो ने प्रसाद जीवन धन्य बनाया।