सोनौली जुगौली को टाउन एरिया बनाने का रास्ता हुआ साफ
सोनौली 11वार्डो मे बटा —
जनगणना नगर घोषित हो चुका है ग्रामसभा जुगौली सोनौली —
आईएन न्यूज सोनौली ब्यूरो /महराजगंज
भारत -नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सभा सोनौली जुगौली को टाउनएरिया घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है । जिसके लिए भारत सस्कार की एक सर्वे टीम ने अपना कार्य शुरु का दिया है ।
बुधवार को सोनोली कस्वे मे पहुंचे सत्य प्रकाश गुप्त कनिष्ट सांकेतिक अधिकारी गोरखपुर ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित राजस्व ग्राम सभा जुगौली जो कस्वा सोनौली के नाम से पूरे दुनिया मे जाना जाता है । उसको टाउन एरिया बनाने के लिए सर्वे किया गया ।
श्री गुप्ता ने इन्डो नेपाल न्यूज से एक मुलाकात मे बताया कि राजस्व ग्राम सभा जुगौली का सर्वे किया गया ।यहा पर निवास करने वाला 75 प्रतिशत परिवार गैर किर्षी कार्यो मे संलगन है । यह ग्राम सभा 2011 से ही जनगणना नगर घोषित हो चुका है । जिसका पुनः सर्वे हो रहा है । केन्द्र सरकार ने इसे जनगणना नगर घोषित कर चुकी है । ग्रामसभा को 11वार्डो मे बाटा गया है । आठ हजार से अधिक इस गाव की आवादी है । एक वार्ड गठित करने के लिए 80 से 90 परिवार का होना आवश्यक होता है । टाउन एरिया के लिए प्रमुख मानक है कि यहा के 75 प्रतिशत लोग सीधे व्यवसायी है और किर्षी कार्यो से इनका कोई लेना देना नही है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोनौली को टाउन एरिया घोषित होने का रास्ता आसान हो गया है ।