सोना 730 रुपये लुढ़ककर 30,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर आया
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत मंगलवार को तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 730 रुपये लुढ़ककर तीन महीने से अधिक के निचले स्तर 30,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीँ चांदी की कीमतों में 1,750 रुपये की बड़ी गिरावट के बाद करीब नौ सप्ताह के निचले स्तर पर 43,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत दिवस तीन फीसदी से ज्यादा को गोता लगाकर 1,270 डॉलर से नीचे इस साल 24 जून के बाद के निचले स्तर तक उतर गया। यह सितंबर 2013 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि, आज इसने थोड़ी वापसी की और 4.5 डॉलर बढ़कर 1,272.3० डॉलर प्रति औंस पर रहा।