गोरखपुर: पंद्रह हजार का इनामी अपराधी अपने पत्नी के साथ गिरफ्तार, एक फरार
गोरखपुर: पंद्रह हजार का इनामी अपराधी अपने पत्नी के साथ गिरफ्तार, एक फरार
लुटेरा शानू यादव के विरुध लूट और किडनैपिंग के 18 मुकदमे है दर्ज।
आईएनन्यूज़गोरखपुर डेस्क:
सवांददाता गोविन्द कुशवाहा
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सलभ माथुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध और अपराधियों की रोकथाम के क्रम में आज शाहपुर पुलिस और स्वाट टीम को एक बडी कामयाबी मिली ।
गोरखपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर शानू यादव और उसकी पत्नी आकांक्षा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शानू यादव शहर का इतना खरतनाक लुटेरा था की इसके ऊपर जनपद के विभिन्न थांनो में पहले से ही लूट किडनैपिंग के 18 मुकदमे दर्ज है।
उक्त बाते रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने लूटेरे को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी सिटी ने मीडिया से बात चीत मे कहा कि पुलिस काफी दिनों से इस लूटेरे को तलाश कर रही थी मुखबिर से सूचना मिली कि शानू काली मंदिर गोलघर की तरफ से आने वाला है तथा धर्मशाला बाजार होते हुए महराजगंज नेपाल की तरफ जाने वाला है। जिस पर पुलिस टीम धर्मशाला पूल के नीचे टेम्पू स्टैंड पर पहुच कर घेरा बन्दी किया इसी बीच रेलवे पुल के नीचे की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे पुलिस ने जैसे ही उनका पीछा किया गाड़ी पर बैठा एक व्यक्ति भाग गया और मोटरसाइकिल सवार भी भागना चाहा लेकिन वो हड़बड़ा कर गिर गया पुलिस ने उसको वही पर धरदबोचा, पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम शानू यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र यादव निवासी हठ्ठी माई का स्थान निकट सिटी कॉन्वेंट स्कूल थाना कोतवाली बताया शानू यादव ने 6 धटनाओं को अपने साथी के साथ कारित करना स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से दो पीले धातु की चेन बरामद हुई तथा एक पीले धातु की चेन को अभियुक्त ने अपनी पत्नी आकांक्षा यादव को पहना रखा था । उसकी पत्नी जानती थी कि चेन लूट की हैं पुलिस द्वारा महिला आरक्षी वंदना पाल से महिला की गरिमा को ध्यान में रखते हुए शानू यादव के सामने ही उसकी पत्नी की तलाशी ली गयी उसकी पत्नी के गले से पीले धातु की चेन बरामद की गई अभियुक्त की पत्नी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे पति ने ये चेन किसी महिला से छीन कर लाये और मुझे पहनने के लिए दिये यह मेरी जानकारी में हैं। पुलिस ने पति पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लूटेरे का एक साथी राकेश अभी फरार है उसको भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।