38 मृतक भारतीयों के परिजनों को मुआवजे पर वीके सिंह ने कही ये बात, भड़के मीडिया कर्मी

38 मृतक भारतीयों के परिजनों को मुआवजे पर वीके सिंह ने कही ये बात, भड़के मीडिया कर्मी

38 मृतक भारतीयों के परिजनों को मुआवजे पर वीके सिंह ने कही ये बात, भड़के मीडिया कर्मी

 

आई एन न्यूज़ अमृतसर:विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह सोमवार दोपहर ईराक से 38 भारतीयों के शवों के अवशेष लेकर भारत लौट आए। उनका स्पैशल प्लेन अमृतसर में लैंड हुआ। वहीं घटनाक्रम पर एक लम्बे वर्णन के बीच एक मीडिया कर्मी ने पूछा कि मृतकों के परिजनों को राहत के तौर पर नौकरी इत्यादि कब दी जाएगी तो सिंह ने कहा कि ‘राहत कोई बिस्कुट नहीं जो दे दिया जाए’। इस पर मीडियाकर्मी भड़क गए।

हरदीप मसीह पर जवाब नहीं दे पाए सिंह मीडिया कर्मियों द्वारा बार-बार हरदीप मसीह की पूर्व जानकारी पर प्रश्न करते हुए कहा गया कि यदि मसीह की जानकारी पर उस समय शीघ्र अमल हो जाता तो उनकी जानें बच सकती थीं किन्तु सिंह बार-बार इस पर जवाब से बचते रहे। बता दें कि सिंह ने ईराक में खुद विमान में 38 ताबूतों को रखने में सहारा दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा होता है। बता दें कि ईराक के मोसुल में आई.एस. ने 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी लेकिन एक का डी.एन.ए. पूरी तरह से मैच नहीं करने के चलते वहां से क्लीयरैंस नहीं मिली है। (एजेंसी)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे