डीएम से मिले अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली, सौंपे तीन सुत्रीय पत्रक
डीएम से मिले अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली, सौंपे तीन सुत्रीय पत्रक।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा में मंगलवार को आयेजित जिला स्तरीय तहसील दिवस मे आये नवागत जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय का चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत सोनौली की तरफ से उनका स्वागत किया। इसके उपरात्त उन्होने सीमावतीं क्षेत्र की समस्याओ में प्रमुखता से तीन बिन्दुओ पर पत्रक सौप कर उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहां कि इंडोनेपाल बॉर्डर डवलपमेंट योजना में 250 करोड़ रूपया पड़ा है। सोनौली की भीषण जाम की समस्या को देखते हुए धौराहरा से लोधपुरवा होते हुए पकलिहवा नेपाल छोटी भंसार को शुरू कराने से सोनौली को जाम से मुक्ति मिल सकती है। सोनौली में बढते नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाये जाने की मांग किया है ।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा है कि नशे से सोनौली नगर पंचायत के सैकड़ो युवा बर्बाद और तबाह हो रहे है।