भारतीय क्षेत्र से चुराई गई 32 चारपहिया व 150 मोटरसाइकिलें पकड़ी गयी नेपाल में
भारतीय क्षेत्र से चुराई गई ३२ चारपहिया व १५० मोटरसाइकिलें नेपाल में पकड़ाई
आई एन न्यूज ब्यूरो नेपाल: नेपाल के रौतहट़ जिला प्रशासन ने पिछ़ले एक सप्ताह से अभियान चला कर एक बड़ी बरामदगी की है। पुलिस ने भारतीय क्षेत्र से चोरी कर नेपाल में लाई गई १८२ वाहनों को पकड़ा है। जिसमें ३२ चार पहिया व १५० मोटरसाइकिल शामिल हैं। मामले में ६३ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनसे पूछ़ताछ चल रही है।
रौतहट़ जिला प्रहरी कार्यालय को सूचना मिली थी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय वाहनों की संख्या बढ़ गई है। जिस पर पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया और २०० संदिग्ध भारतीय वाहनों को पकड़ा। कई वाहन तो लावारिश हालत में मिले।
पुलिस की जांच में १८२ वाहन चोरी हुए प्रतीत हुए। सभी वाहनों को जिला प्रहरी कार्यालय लाया गया है। बता दें कि रौतहट़ जिले का दक्षिणी सीमा बिहार से सट़ा हुआ है।