राज्य सरकार व यूनिसेफ मिलकर लड़ेंगे इंसेफ्लाइटिस से जंग——– सुधीर त्रिपाठी
राज्य सरकार व यूनिसेफ मिलकर लड़ेंगे इंसेफ्लाइटिस से जंग——– सुधीर त्रिपाठी
संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: उत्तर-प्रदेश के पूर्वी हिस्सों (पूर्वांचल) में मच्छर जनित बीमारी जापानी इन्सेफ्लाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ यूनिसेफ भी ‘दस्तक अभियान‘ के अन्तर्गत उच्च जोखिम वाले जनपद महराजगंज के नगर पंचायत सोनौली में मिलकर काम करेंगा इसके तहत विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का बुधवार को नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने फीता काट कर नगर पंचायत सोनौली सभागार से किया ।
कार्यक्रम में दिमागी बुखार या नवकी बीमारी की रोकथाम, बचाव व उसके इलाज से सम्बंधित हर बिंदु के बारे मे सुधीर त्रिपाठी ने लोगो से विस्तार से बताते हुए कहा कि “वृहद स्तर पर वेक्टर नियंत्रण के लिए फागिंग, कीटनाशकों का छिड़काव, एन्टीलॉरवा स्प्रे आदि का कार्य प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया गया है।
मुख्यमंत्री जी के प्रयास से बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में एक्यूट इन्सेफ्लाईटिस सेन्ड्रोम (एईएस), जापानी इन्सेफ्लाईटिस (जेई) रोगियों की विशिष्ट जांच एवं उनके उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ हुई।
इस बीमारी को जापानी इंसेफ्लाइटिस के अलावा दिमागी बुखार या नवकी बीमारी नाम से भी जाना जाता है,, मुख्य अतिथि के अलावा अन्य अतिथियों ने भी इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम व इलाज से सम्बंधित अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉक्टर अशोक चौधरी, बीपीएम सनोज त्यागी, सीडीपीओ अनिता यादव, एएनएम रम्भा देवी जी,आशा संगीनी बबिता जायसवाल जी फार्मासिस्ट डीके सिन्हा जी सभासद गण बेचन प्रसाद ,प्रदीप नायक,अमीर आलम, अफरोज खान , सुरेन्द्र विश्वकर्मा, वकील अहमद, पप्पू खान , कर्म हुसैन ,नाजामुद्दीन ,प्रेम यादव,विनय यादव ,विनोद एवं कार्यकर्ता अशर्फी लाल रामानन्द रौनियार,ताहिर , सचिन त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी,राजीव वर्मा, सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।