जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या

जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्याआई एन न्यूज डेस्क । जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में आज रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक प्रतापगढ़ जिले का ग्राम प्रधान का भतीजा था। यह घटना रात पौने 9 बजे थाना क्षेत्र के मीरशादपुर गाँव के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव 30 वर्ष निवासी वरचौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ अपनी स्कार्पियो गाड़ी से आज रात बदलापुर से धनियामऊ की तरफ जा रहा था। इस बीच सफारी गाड़ी सवार कुछ बदमाश ने उसका पीछा करते हुए मीरशादपुर के पास ओवरटेक करके उसकी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने अखिलेश की कनपटी पर सटा कर गोली मार दिया उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ सवार एक व्यक्ति को भी बदमाशो ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद बदमाश बदलापुर की तरफ भाग गए।

सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस और उच्चाधिकारी पहुँच गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे