महराजगंज: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल ,एक फरार
महराजगंज: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल ,एक फरार ।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: पनियरा थाना क्षेत्र के नटवाँ जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया है। जब कि एक फरार हो गया है।
मुठभेड़ में घायल तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया है।
घायल पशु तस्कर का नाम मुर्तुजा बंजारा बताया गया है, जो सदर कोतवाली के धनवाँ धनेई का निवासी है। मुठमेड़ में घायल बदमाश मुर्तुजा बंजारा की लंबे अरसे से पुलिस को तलाश थी। मुठभेड़ के दौरान फरार तस्कर अरमान है, जो भेडीहरि बिहार का निवासी बताया गया है।
मुठभेड़ देर रात को होने की खबर है। पुलिस को देर रात में सूचना मिली कि नटवाँ जंगल में 2-3 बदमाश छिपे हैं। इस घटना की सूचना के तुरंत बाद पनियरा थानेदार, श्याम देउरवां,थानेदार और सीओ सदर यहां पहुंचे और बदमाशों को ललकारने के बाद मुठभेड़ हुआ । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्य वाही में जुट गयी है।