सोनौली : आठ अप्रैल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का होगा चुनाव
आठ अप्रैल को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली का चुनाव होगा
अध्यक्ष पद पर तीन,महामंत्री दो ,कोषाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार
संवाददाता-विजय चौरसिया
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर पंचायत सोनौली ईकाई कमेटी के आगामी 8 अप्रैल रविवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी जिसमे मो. शाहिद, अजय प्रताप सिंह उर्फ बब्लू , कृपाशंकर मद्देशिया ने पर्चा दाखिल किया है।
इसी क्रम में महामंत्री पद के लिए दो प्रत्याशी श्रीनिवास जायसवाल एव सुनील कुमार ने पर्चा भरा है ।
जब कि कोषाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार रूपेश अग्रवाल व पशुपतिनाथ उर्फ प्रताप मद्देशिया ने अपना नामांकन दाखिल किया है ।
उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महराजगंज जिला अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा है कि व्यापार मण्डल सोनौली का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्प्पन कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल सोनौली इकाई को स्थानीय व्यापरियो की मांग पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर कमेटी भंग किया जा चुका है ।
सोनौली के समस्त व्यापरियो से अनुरोध है कि 8 अप्रैल दिन रविवार को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और मतदान कर अपने पदाधिकारी का चुनाव करे । उन्होने यह भी कहा कि भंग की गयी कमेटी के कुछ लोग व्यापरियो के बीच दुविधा उत्पन्न कर उन्हे भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव नही होगा । जब कि ऐसा कुछ नही है । चुनाव आगामी 8 अप्रैल को अपने निर्धारित समय पर ही होगा । व्यापारी किसी भ्रम में न पड़े। मतदान शतप्रतिशत करे ।