नौतनवा: अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो में मारपीट एक घायल ,एक की हालत गंभीर
नौतनवा: अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो में मारपीट एक घायल ,एक की हालत गंभीर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्थानीप कस्बे के वार्ड नम्बर 17 राहुल नगर में एक अल्पसंख्यक परिवार के दो लोगो में जमकर मार पीट हुआ जिसमे एक घायल है और एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है। सद्दाब ऊर्फ सब्बू पुत्र अफताब ने रजी उर्फ गोलू पुत्र नकीं अंसारी के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है। जिसमें रजी उर्फ गोलू
बुरी तरह घायल है। मुहल्ले वालो की मदद से उसे न्यू प्रथामिक स्वास्थ केंद्र नौतनवा लाया गया जहा डाक्टर एम पी सोनकर ने प्रथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। झगड़े का विवाद छेड़छाड़ का बताया जा रहा है।
हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई है और विभाग से जुड़े एक व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है