धार्मिक प्रयोजन के लाउडीस्पीकर पर हियुवा की आपत्ति
धार्मिक प्रयोजन के लाउडीस्पीकर पर हियुवा की आपत्ति
आईएन न्यूज, नौतनवा डेेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के पूरब ट़ोले पर पिछ़ले एक सप्ताह से रात आठ़ बजे से ग्यारह बजे तक चलने वाले एक कथित धार्मिक प्रयोजन के बजने वाले लाउडीस्पीकर पर हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने आपत्ति जताते हुए एसडीएम व पुलिस से शिकायत की है।
नरसिंह पांडेय का कहना है कि गांव के टोले पर एक घर में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक बैठ़क व धार्मिक कट्टरता से संबधित उपदेश दिये जा रहे हैं। प्रयोजन में लगाये गये लाउडीस्पीकर की प्रशासनिक इजाजत नहीं ली गई है। बिना इजाजत देर रात करीब ग्यारह बजे तेज ध्वनि में लाउडीस्पीकर बजाकर एक धर्म विशेष का प्रचार किया जा रहा है