आज बीजेपी का 39वां स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे PM मोदी, मुंबई में शाह की रैली
आज बीजेपी अपना 38वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस मौके पर बीजेपी ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में आज तीन लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, तो वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
I bow all @BJP4India Karyakartas on the special occasion of the Party’s Sthapana Diwas.
We remember, with great pride, the heroic service and sacrifice of all Karyakartas who built the BJP and committed themselves towards creating a stronger and better India. #IndiaTrustsBJP pic.twitter.com/5iLKVcBVI7
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2018
पीएम मोदी ने इस दौरान एक वीडियो भी ट्वीट किया। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पार्टी के बयान के मुताबिक, मोदी कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे। पीएम मोदी इन्हें अपने एप के जरिये वीडियो कांफ्रेन्सिंग से संबोधित करेंगे। मोदी पार्टी नेताओं के विचारों को सुनेंगे और उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ब्योरा भी लेंगे।