बृजमनगंज:कमाऊ व्यक्ति लापता, मुफलिसी में परिवार, पुलिस मौन

बृजमनगंज:कमाऊ व्यक्ति लापता, मुफलिसी में परिवार, पुलिस मौन

बृजमनगंज:कमाऊ व्यक्ति लापता, मुफलिसी में परिवार, पुलिस मौन

बृजमनगंज: कमाऊ व्यक्ति लापता, मुफलिसी में परिवार, पुलिस मौन

आई एन न्यूज बहादुरी बाजार से रिजवान खान की रिपोर्ट:

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर टोला अहिरौली का एक व्यक्ति ३ माह से चेन्नई में लापता है।
जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालात यह है कि घर का इकलौता कमाउ व्यक्ति लापता है, छह सदस्यीय परिवार अब मुफलिसी की जीवन जी रहा है और पुलिस व प्रशासन मामले में चुप है।
पत्नी चार बच्चों व बूढ़ी मां परेशान हैं, रो रो कर बुरा हाल है। तलाश के लिए पुलिस प्रशासन व आसपास के चौखट़ पर भट़क रहे हैं। तहसील दिवसों के चक्कर काट़ रहे हैं। लेकिन कोई भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ा रहा है।
दुर्गेश कुमार अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए तमिलनाडु के चेन्नई गया था। गांव के कुछ़ मित्र भी उसके

साथ थे।

दुर्गेश की पत्नी सुनीता का बताना है कि जब उसके पति चेन्नई पहुंचे तो उनका फोन आया था। वह शकुशल चेन्नई पहुंच गये है।
दूसरे दिन फोन आया कि दुर्गेश कहीं लापता हो गया। यह जानकारी दुर्गेश के दोस्त जुगानी ने दूरभाष से बताई।
तब से तीन माह हो गये दुर्गेश की कोई खोज ख़बर नहीं हैं।
सुनीता अपने चार मासूम बच्चों के साथ अपने पति की तलाश के हर संभव प्रयास कर रही है। स्थानीय पुलिस, एसपी से मिली , सीएम व पीएम कार्यालय तक चिट्ठ़ी भेजी। लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिल रहा। तमाम तरह की आशंकाओं के इर्द-गिर्द आर्थिक तंगी झेल रही सुनीता अब अपने बच्चों को दो जून की रोट़ी की जुगत में परेशान है। एक स्कूल में दाई की नौकरी कर १५०० रुपया पा रही है। बस इसी रकम में उसे अपना और बच्चों का पेट़ चलाना मजबूरी बन गई है।
दिन में चार पांच बार लापता पति को याद कर विलाप करना आदत में शुमार कर चुकी सुनीता,,आश लगाए है कि कभी तो कहीं से फोन घनघनाए और फोन पर उसके पति की आवाज़ आये,,। कि रो मत पगली मैं हूं ना ,बता बच्चे कैसे हैं,,,कितना पैसा भेजूं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे