अविश्वास के कारण शिव ने सती का किया त्याग
अविश्वास के कारण शिव ने सती का किया त्याग
संवाददाता-राम किशुन कुमार
आई एन न्यूज ब्यूरो फरेन्दा :: स्थानीय रतन वाटिका में चल रही श्री राम कथा के प्रथम दिवस कथावाचक पंडित श्याम किंकर मिश्र महाराज ने कहा कि सती को शिव की बातों पर विश्वास न करके श्रीराम की परीक्षा लेकर उन्हे ब्रह्म की कसौटी पर कसने का अनुचित मार्ग अपनाया. उन्होंने सीता का स्वरूप बनाया जिसके फलस्वरूप शंकर जी ने सती का मन से त्याग कर दिया. दंडकारण्य में जब श्री राम जी लक्ष्मण के साथ माता जानकी को बिरही की बात ढूंढ रहे थे उसी समय सती ने सीता माता का स्वरुप बनाकर उनके सम्मुख आई लेकिन भगवान अंतर्यामी है उन्होंने पृथ्वी को मां का कर संबोधित किया और पूछा कि वृषकेतु कहां है यह सुनकर सती जी को बहुत ग्लानि हुई. रामजी ने सोचा कि इन्होने शिव की इन बातों पर विश्वास न करके कि श्री राम साक्षात परम ब्रम्ह है शिव का निरादर किया इसलिए प्रभु श्री रामचंद्र जी ने भगवान शिव की बातों को सत्य करने के लिए अपना विशेष प्रभाव प्रकट कर दिखाया. सती माता ने देखा चारों ओर जिधर नज़र जा रही है श्री राम लक्ष्मण और सीता नजर आ रहे हैं असंग शिव ब्रहमा और विष्णु अपनी शक्तियों के साथ प्रभु श्रीराम की सेवा में लगे हैं समस्त देवता भगवान चरणों की वंदना कर रहे हैं. यह देखकर सतीजी बहुत दुखी हुई और उन्होंने सोचा कि मैंने शंकर जी का कहना न मान कर बहुत बड़ी भूल की .वे वापस जब शिवजी के पास आईं तो शिवजी ने पूछा परीक्षा लिया तो यहां भी सती जी ने झूठ बोला कि मैंने कोई परीक्षा नहीं ली केवल प्रणाम करके चली आई. सती के इस कृत्य से अशोक वाटिका में बैठी सीता जी को बहुत दुख हुआ और उन्होंने सरस्वती को प्रेरित कर सती से झूठ बुलवाया .परंतु जब शंकर जी ने ध्यान लगाकर देखा तो सब पता चला कि इन्होंने माता सीता का रूप बनाकर भगवान राम की परीक्षा ली. और उन्होंने प्रण किया कि अब इस शरीर से सती से प्रीत नहीं हो सकती. कालांतर में दक्ष के यज्ञ में सती जी ने अपने शरीर को भस्म कर दिया और पुनः पार्वती के रूप में हिमवान के घर जन्म लिया. इस अवसर पर चंद्र प्रकाश द्विवेदी अतुल कुमार श्रीवास्तव रतन पटवा जितेंद्र नाथ पांडे अजय दुबे सहित बड़ी संख्या मे भक्त उपस्थित रहे.