एसएसपी गोरखपुर ने ड्रोन कैमरे से परखी सुरक्षा
आई एन न्यूज ब्यूरो /गोरखपुर मोहर्रम और दुर्गा पूजा के मद्देनजर आज एसएसपी गोरखपुर के नेतृत्व में बक्सीपुर चौराहे से ड्रोन कैमरे द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और एसएसपी राम लाल वर्मा ने कहा आने वाले त्योहारो में इस ड्रोन कैमरे द्वारा हम छतो के ऊपर रख्खे हुए अवैध चीजो को भी हम देख सकते है | और कंजेस्टेड एरिया का भी निरीक्षण भी हम इस कैमरे द्वारा कर सकते है | सुरक्षा के दृष्टि से किये गये निरक्षण के दौरान SP सिटी हेमराज मीणा, सीओ कोतवाली अशोक पाण्डेय, सीओ कैंट अभय मिश्रा, SHO कोतवाली अरुण शुक्ला, बक्सीपुर चौकी इंचार्ज वीरेन यादव इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे ।