संसद भवन परिसर में आमने-सामने आ गये भाजपाई और कांग्रेसी
संसद भवन परिसर में आमने-सामने आ गये भाजपाई और कांग्रेसी
आईएनन्यूज, नई दिल्ली:
संसद का बजट़ सत्र शुक्रवार को हंगामें की भेंट़ चढ़ गया। हंगामें का सिलसिला संसद भवन से लगाये संसद भवन परिसर तक चला। सत्तारुढ़ भाजपा नेता और विपक्षी कांग्रेस के नेता आमने सामने आ गये। नारेबाजी कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये गये। भाजपा का कहना था कि कांग्रेसी संसद में हंगामा कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि संसद में भाजपा मूल मुद्दों को दरकिनार कर रही है, जो कि लोकतंत्र से खिलवाड़ है।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में हो रहे हंगामे पर नाराजगी दिखाते हुए पूरे देश में १४ अप्रैल से ५ मई तक विशेष प्रचार अभियान को शुरु करने के निर्देश दिये। कहा कि सभी सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जिले में ड़ोर टू डोर जाकर सरकार की योजनाओं को बताएं, योजनाओं की निगरानी करें, जनसभाएं करे साथ ही कांग्रेस की कुनीतियों को जनता के समक्ष रखें।