सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव के नाम पर हो रही फूट़ ड़ालने की साजिश : विजय रौनियार
सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष चुनाव के नाम पर हो रही फूट़ ड़ालने की साजिश : विजय रौनियार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल रजि० से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मै सोनौली व्यापार मंण्डल का अध्यक्ष हूँ और रहूगां।
उक्त बाते शनिवार को इंडोनेपाल न्यूज से खास बात चीत में व्यापारी नेता विजय रौनियार ने कहा कि व्यापारी राजनीति के शिकार हो रहे है। व्यापारियो में फूट डालो और राज करो की निति अपनाया जा रहा है। व्यापारियों को अब सजग रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि उद्योग व्यापार मंण्डल समिति सोनौली का मै अध्यक्ष हूँ ।मेरे प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा और जिलाध्पक्ष सुरेश रुगांटा है उनके दिशा निर्देश पर कार्य कर रहा हूँ।
उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल रजि० के होने वाले चुनाव से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
विजय रौनियार ने व्यापारियों से अपील किया है कि व्यापारी हित को देखते हुए व्यापार मंण्डल का सहयोग करे और किसी भी तरह के चुनाव में भाग ना ले ।