सीमा सटे नेपाल के मर्चवार में आग का तांडव, 45 एकड़ गेहूं की फसल खाकक

सीमा सटे नेपाल के मर्चवार में आग का तांडव, 45 एकड़ गेहूं की फसल खाकक

सीमा सटे नेपाल के मर्चवार में आग का तांडव, 45 एकड़ गेहूं की फसल खाककसीमा सटे नेपाल के मर्चवार में आग का तांडव, 45 एकड़ गेहूं की फसल ख़ाक

आईएनन्यूज, नेपाल:
महराजगंज जिले के पश्चिमोत्तर सीमा सट़े नेपाल के मर्चवार क्षेत्र में शुक्रवार की रात व शनिवार दोपहर को आग ने भयंकर तबाही मचाई। करीब छह अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में तीन रिहायशी झोपड़ियों समेत कुल करीब 45 एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई।
रुपंदेही जिले के मझगांवा, बरहदवां, नौडिहवा, शिवपुरा, त्रिलोकपुर , बगौली व सिलवटिया गांव में आग लगी। सबसे अधिक नुकसान बरहदवां गांव में हुआ। जहां करीब 17 एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक हुई।
अन्य स्थानों पर ग्रामीणों की तत्परता से नुकसान कम होने पाया।
नेपाल राजस्व प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुट़ गया है। सांसद प्रमोद यादव ने भी किसानों को आर्थिक मदद का आश्वस्त दिया। साथ ही नेपाली प्रशासन से एक अग्निशमक वाहन को नेपाल के मर्चवार क्षेत्र में तैनात करने के लिए सरकार को पत्र लिखा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे