भोजपूरी बोल आलिया ने जीत लिया पूवार्चल वासियो का दिल
आज गोरखपुर के रीज़नल स्टेडियम में हो रहे IGCL के सुपर 32 के उदघाटन मैच में वरुण धवन व आलिया शामिल हुए । वही वरुण धवन ने स्टेडियम में पहुचते ही हाथ हिलाकर व नमस्कार करते हुए दर्शको के अभिवादन को स्वीकार करते हुए कहा की यहां उपस्थित सभी दर्शको को हम दिल से प्यार करते है और हम सर आपके लिए आये है । उन्होंने कहा की ये टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचे यही मेरी सुभकामना है ।
उन्होंने सभी खिलाडीयो को अपने तरफ से कैंपस का जूता खरीदने के लिए सभी खिलाड़ियों को कूपन दिए । जिसे किसी भी शोरूम में दिखा कर शूज़ लिया जा सकता है । आलिया भट्ट ने अपना संबोधन भोजपुरी में “गोड़ लागत बानी ‘ से किया उन्होंने कहा की मैं सिर्फ यहाँ आपके लिए आई हूँ और चाहती हूँ की आप बहुत अच्छा खेले जिससे की ग्रामीण प्रतिभा भी सामने आये ।
इस दौरान जाते जाते वरुण ने कहा कि मै चाहूँगा की खेल के साथ साथ आप हमारी फ़िल्म “बदरीनाथ की दुल्हनिया” ज़रूर देखे जिसमे मैं उत्तर प्रदेश के झाँसी के एक लड़के के किरदार में हूँ ।
वही इस दौरान डी डी यू के कुलपति अशोक कुमार ,सोच मूवी के डायरेक्टर ,स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शशिकांत दीक्षित व सेक्रेटरी शिप्रा श्रीवास्तव व वहाँ के छात्र और IGCL के चेयरमैन अनुराग भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे ।