सोनौली उद्योग व्यापार मंण्डल का मतदान शुरु,पुलिस बल तैनात
व्यापार मंण्डल सोनौली का मतदान शुरु,पुलिस बल तैनात
आई एन न्यूज सनौली डेस्क:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सोनौली इकाई का आज रविवार को मतदान प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से सुबह 10 बजे से एक होटल के सभागार में प्रारंभ हो गया है।
व्यापारी मतदान करना प्रारंभ कर दिए हैं । अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार हैं जब कि कोषाध्यक्ष के लिए दो और महामंत्री के लिए दो पदों पर मतदान हो रहा है । मतदान कराने के लिए व्यापारियों के 5 सदस्य टीम निर्वाचन अधिकारी के भूमिका में कार्य कर रहे हैं। वीडियोग्राफी के बीच मतदान हो रहा हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स और गोपनीय विभाग की टीम भी डेरा डाल रखी है। सभी पदों के प्रत्याशी मतदान स्थल से 50 मीटर दूर खड़े होकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहे हैं। कुल 550 मतदाता है। जो व्यापारियो के आज राजनैतिक भविष्य को तय करेगें।