नौतनवा गेहूं की फसल में लगी आग 8 एकड़ जलकर खाक
नौतनवा गेहूं की फसल में लगी आग 8 एकड़ जलकर खाक।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैरटवा के खुशहाल नगर टोले पर गेहूं की फसल में आग लगने से करीब 8 एकड़ फसल जल जलकर खाक हो गया।
रविवार को करीब 11बजे एका एक खुशहाल नगर टोले से सटे सिवान में करीब आधा दर्जन किसानो के गेहूँ के खड़ी फसल में आग लगाने से गांव में अफरा तफरी मच गया है।
फायरविग्रेड भी मौके पर पहुच गया है और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू भी पा लिया गया है।
हालांकि अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। आग लगने का कारण भी पता नहीं चल सका है।