अजय सिंह अध्यक्ष श्रीनिवास महामंत्री व प्रताप कोषाध्यक्ष चुने गये
अजय सिंह अध्यक्ष श्रीनिवास महामंत्री व प्रताप कोषाध्यक्ष चुने गये
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल रजि० सोनौली इकाई के अजय उर्फ बब्लू सिंह अध्यक्ष कोषाध्यक्ष प्रताप मद्देशिया व महामन्त्री श्रीनिवास जायसवाल विजयी घोषित किये गये ।
चुनाव मतदान प्रक्रिया के पहले विरोधी व्यापारी खेमाओ द्वारा व्यापारियो को मतदान को रोकने का प्रयास किया उसके बाउजूद व्यापारियो का उत्साह कम नही हुआ और व्यापारियो ने जमकर वोट बरसाया।
रविवार की सुबह दस बजे से पांच बजे तक सोनौली कस्बे के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल का चुनाव एक होटल में शांतिपूर्ण संम्पन हुआ।
जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय उर्फ बब्लू सिंह को 297 मत मिले जब कि इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी कृपा शंकर मद्वेशिया को 53 मत व मोहमद शाहीद को 13 मत मिला जो 231 मतो से अजय ऊर्फ बबलू सिंह विजयी घोषित किये गये।
इस क्रम में महामंत्री श्रीनिवास जायसवाल को 293 मत मिले जब कि इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी सुनील कुमार को 74 मत मिले इस तरह 219 मत से श्रीनिवास विजयी घोषित किये गये।
और कोषाध्यक्ष पद के उमीदवार पशुपति मद्देशिया को 262 मत मिले जब कि निकटतम प्रतिद्वन्दी रुपेश अग्रवाल को 104 मत मिले है। 158 मतो से पशुपति मद्देशिया विजयी घोषित किये गये।
बता दे कि व्यापारीयो का उत्साह शुरुवाती दौर में कम रहा किन्तु जैसे जैसे समय बीता व्यापारियो में उत्साह बढता गया । दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो गया दोपहर के बाद फिर मतदान का रफ्तार कम हुआ लेकिन थोड़े ही देर बाद रफ्तार में फिर तेजी आ गयी।
शाम पांच बजे तक 369 व्यापारीयो ने मतदान किया। कुल 571 में 369 मत पड़ा है।
जिन्होंने उत्साह के साथ जमकर वोट बरसाये।
अंत में विजयी घोषित प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी सीताराम अग्रहरी के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल,शिवा जी पटवा,सुभाष जायसवाल आदि ने प्रमाण पत्र सौपा।
चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने दिया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे कार्यालय पर उपस्थित चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाई दी। बधाई देने वालों में मुख्य रुप से अष्टभुजा मिश्रा सभासद आमिर आलम बेचन प्रसाद आशुतोष त्रिपाठी प्रदीप नायक आजाद सिंह रामानंद रौनियार सहित दर्जनों लोगों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।