नेपाल में बाल यौनशोषण में पकड़ा गया डब्ल्यूएचओ का उच्चाधिकारी
नेपाल में बाल यौनशोषण में पकड़ा गया डब्ल्यूएचओ का उच्चाधिकारी
आई एन न्यूज काठमांडू नेपाल:नेपाल पुलिस केन्द्रीय अनुसंधान ब्युरो ने एक विदेशी नागरिक को बाल यौन दूराचार के आरोप में गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया आरोपी कनाड़ा का निवासी है और डब्ल्यूएचओ से लगाये कई अन्य विश्वस्तरीय समाजिक उन्मूलन की जिम्मेदार संस्थाओं के उच्चस्थ पदों पर रह चुका है।
पुलिस ने काभ्रे जिला स्थित मण्डन देउपुर नगरपालिका–१ से कनाडियन नागरिक पिटर जोन डाल्गिसन ६० वर्ष को गिरफ्तार किया है । यह भी बताया जा रह है कि यौन दूराचार के आरोप में गिरफ्तार होनेवालों में से ६० वर्षीय पिटर आज तक का सबसे हाइप्रोफाइल यौन दूराचारी है ।
पुलिस का आरोप है कि पीटर ने विभिन्न प्रलोभन में बालबालिकाओं के ऊपर यौन दुराचार किया है । पुलिस ने पीटर के कमरे से १२ और १४ वर्ष के दो पीडित बालकों का भी बरामद किया है । पिटर विगत दो साल से नेपाल में हैं। वह हिमालय कम्युनिटी फाउण्डेशन नामक संस्था का संचालक है।
जिसके अन्तर्गत वह गरीब–और पिछ़ड़े समुदाय में शिक्षा और पेय जल आपूर्ति के लिए काम कर रहा था।
पुलिस का कहना है कि पीटर ने बालक और बालिकाओं को शिक्षा, भ्रमण और रोजगार का प्रलोभन देकर समाजसेवी आवरण में यौन दुराचार किया करता है । सन् २०१० से २०१४ पीटर ने यूएन हैविटाट के महत्वपूर्ण सदस्य के रुप में अफगानिस्तान में तैनात रहा। इसके अलावा वह विश्व स्वास्थ्य संगठ़न में पीटर वरिष्ठ़ अर्बन एड़वाइजर के रुप में तैनात रह चुका है।
पीट़र के बाल यौनशोषण आरोप में पकड़े जाने से वैश्विक स्तर की कई जिम्मेदार समाज सेवी संगठनों में खलबली मच गयी है।